- सतनाम बालवीर पंथी नृत्य दल बोड़ेगांव ने किया भव्य आयोजन
भिलाई , 28 जनवरी । campussamachar.com, सतनाम बालवीर पंथी नृत्य दल बोड़ेगांव के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी पद्मश्री सम्मान से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय पंथी लोककलाकार राधेश्याम बारले, अंतराष्ट्रीय पंडवानी व पंथी गायिका श्रीमति उषा बारले जी के सम्मान समारोह के साथ पंथी नृत्य के सभी अंतराष्ट्रीय कलाकारों का एक ही मंच पर सम्मान का आयोजन पहली बार किया गया। इसके साथ साथ ही इसी अवसर पर एक दिवसीय भव्य पंथी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
Bhilai News : सुबह के कार्यक्रम में पंडवानी गुदूम बाजा नाच,फागगीत सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने गामीणों को सराबोर कर दिया। आयोजन में और इसकी समिति के बारे में खास बात यह है कि इसके सभी आयोजक 18 से 21 वर्ष तक के युवा हैं।और इनके आयोजन का मूल उद्देश्य अपने धर्म व समाज की सांस्कृतिक विरासत की धरोहर को बचाने के साथ ऐसी विभूतियों का सम्मान करने का है।जोकि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।कला व संस्कृति के क्षेत्रों में समर्पित भाव से उत्कृष्ट कार्य कर ग्राम व अपने समाज को गौरवान्वित करने के प्रयास सतत रूप से कर रहे हैं।सभी विजेता पंथी टीम के लिए विनर शील्ड अरुण देशलहरे ग्राम अहेरी भिलाई के के सौजन्य से डॉय गया।
Bhilai News today : इस गरिमामयी कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पंथी कलाकारों के सम्मान में श्री मिलाप दास बंजारे,श्री सुखदेव बंजारे,श्री इतवारी राम मधुकर,गौकरण दास बघेल,दिनेश जांगड़े,आरती बारले को कलाश्री सम्मान एवं डा अविनाश मारकंडे को गुरु बालकदास वीरता सम्मान, दिलीप कुमार को दादा नकुल देव डी डी स्मृति सम्मान, श्रीमति तारा कुलकर्णी को मिनी माता सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही प्रतियोगिता में विजेता पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार सत्य के उज्जवल पंथी नृत्य दल बासुला राजनांदगांव 10001 रुपये व 6 फ़ीट की विनर शील्ड एवं महिला वर्ग में माँ सतरूपा माता पंथी नृत्य दल उमरपोटी दुर्ग 5001 रुपये नगद के साथ नवाज़ा गया।साथ ही पुरुष वर्ग द्वितीय पुरस्कार गुरु घासीदास पंथी नवयुवक पंथी नृत्य दल गोड़ेला बालोद 7001 रुपये, महिला वर्ग में जय सतनाम ज्योति बालिका पंथी दल कोड़ेवा बालोद 3001रुपये,पुरुष वर्ग में तृतीय सत्य के झनकार पंथी नृत्य दल चीचा दुर्ग 4001 रुपये व महिला वर्ग में सत्संग बालिका पंथी पार्टी निकुम 2001 रुपये, पुरुष वर्ग में चतुर्थ सत्यम पंथी नृत्य दल ग्राम धुसेरा रायपुर 3001 एवं महिला वर्ग में जय सतनाम मधु बालिका पंथी दल पांडेटोला दुर्ग 1501 रुपये,पंचम पुरस्कार पुरुष वर्ग में आदर्श सत के लहर पंथी दल मुड़िया मुंगेली को 2001 रुपये नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।साथ ही सभी पंथी नृत्य दलों को सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये नगद,विनर शील्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
Bhilai News in hindi : इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गायन खोपली, सर्वश्रेष्ठ वादक अरसनारा, सर्वश्रेष्ठ नृत्य जुनवानी,सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा रंगाकठेरा, सर्वश्रेष्ठ झांझ पिटोरा,सर्वश्रेष्ठ झुमका अचानकपुर भाटापारा,सर्वश्रेष्ठ मीनार रीको,सर्वश्रेष्ठ अनुशासन मुंदगाँव पुरस्कार से भी समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति पुष्पा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,अध्यक्षता पद्मश्री राधेश्याम बारले विशिष्ट अतिथि, निर्मल कोसरे जी महापौर नगर पालिका परिषद चरोदा,विशेष अतिथि श्री हिरावन बंजारे सरपंच खपरी,सुश्री प्रतिभा देवांगन (सरपंच बोड़ेगांव), श्रीमती महेश्वरी हँकारा (जनपद सदस्य),फ़िलेंद्र सोनवानी उपसरपंच, के के खेलवार जी अरुण देशलहरे,मोहम्मद रज्जाक खान,टेकराम सिन्हा,कुबास सिन्हा थे।
Latest Bhilai News : इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के संचालक जोगान्स चेलक,अध्यक्ष अनिल बंजारे,सचिव रोशन दास मारकण्डे,कोषाध्यक्ष अजय बंजारे,सह सचिव मुकेश मार्कण्डेय,हंस बंजारे,अमित चतुर्वेदी,शैलेंद्र घृतलहरे योगदान रहा। #bhilai