- प्रधान पाठक शांति तिर्की ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के बधाई देते हुए जनप्रतिनिधि एवं पालको से आग्रह किया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे ताकि बच्चे पढ लिखकर एक नया इतिहास का सृजन कर सके।
- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने भारत माता की जय के साथ संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम सब पूर्ण शिक्षित नही होंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है।
बिलासपुर, 28 जनवरी । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में 75वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम के साथ मनाते हुए सर्व प्रथम रैली निकाली गई। जिसमे प्रा शाला सेमरताल,शा उ मा शाला सेमरताल,शा क पूर्व मा शाला,शा पूर्व मा बालक शाला, सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल एक साथ रैली में शामिल होकर देश भक्ति गीत गाते और भारत माता की जय घोस,महापुरूषो के जय जय कार कर हिन्दू मुस्लिम सीख ईसाई आपस में सब भाई भाई,जय जवान जय किसान के साथ बुलंद करते नव पीड़ी के युवको और शिक्षक एवं विद्यार्थीयो ने पूरा गांव गूंज से वातावरण में देश भक्ति की प्रवाह कर एकता और अंखडता का शानदार संदेश गया।
Latest Bilaspur News :ग्राम भ्रमण करते रैली महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर प्रधानपाठक श्रीमती शांति तिर्की , शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, सुरेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरौल,प्रा शाला से भुनेश्वर पटेल, निलिमा निकोसे, सरस्वती शिशु मंदिर से आचार्य श्री रविन्द्र गहवई एवं पुरा स्टाफ ने फूल, अगरबत्ती, नारियल से गांधी जी एवं स्वामी विवेकानंद जी का पूजा अर्चना की। रैली के बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाए एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकगण,जनप्रतिनिधि, शाला प्रंबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य गण शाला प्रागण में ध्वजारोहण श्री विकास कौशिक पंच ने किया।
Bilaspur News today : इस शुभबेला में बड़े संख्या में गणमान्य नागरिकगण जनप्रतिनिधि अमित राव मराठा पंच, अनिता कौशिक पंच, राजकुमारी यादव पंच,जगदीश धीवर पंच,रितू धीवर पंच, विष्णु साहू, शुभाष धीवर ,नंदकुमार साहू,पंच ,गीता साहू,पूर्णीमा धीवर, सीमा सूर्यवंशी ,पंचायत सचिव पूर्णीमा यादव,गौरी शंकर साहू जी, पद्मावती मरावी, कस्तुरी ठाकुर,किरण धीवर, सविता यादव,श्यामसुंदर उपसरपंच नंदकुमार, राकेश. अयोध्या. गीता अनिता आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रधान पाठक शांति तिर्की ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के बधाई देते हुए जनप्रतिनिधि एवं पालको से आग्रह किया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे ताकि बच्चे पढ लिखकर एक नया इतिहास का सृजन कर सके।
Bilaspur News : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने भारत माता की जय के साथ संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम सब पूर्ण शिक्षित नही होंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है। अपने हक लेना है तो पढ़ना जरूरी है।
अब के युग में अशिक्षित रहना मुर्खता से कम नहीं है आज सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी प्रयास कर रही हैं हर सुविधा दी जा रही है। इसके बाद भी हम फायदा नहीं ले पा रहे है गरीबी हटाना है तो हमें पढ़ना होगा। आप सबसे निवेदन है कि आप सब बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे।दिनांक 23/1/2024 को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार का वितरण जनपतिनिधियो के द्वारा किया गया। अंत मे प्रसाद वितरण कर शुभकामनांओ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।