बिलासपुर , 27 जनवरी । campussamachar.com, सनातन संस्कृति से नई पीढ़ी को नियमित रूबरू कराने वाली बिलासपुर के गोकुलधाम के रुप मे जानी जाने वाली जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय राजपूत, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, सचिव मोहन अग्रवाल सह सचिव श्रीमती अर्चना पांडेय कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा राजपूत के मार्गदर्शन में मकर सक्रांति, रामराज्य की दीपावली के बाद 26 जनवरी को पुनः75वे गणराज्य दिवस के पावन अवसर पर ध्वज फहराने के साथ भारत माता का पूजन, वंदन किया गया। श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल ने दोनों अवसरों के एकसाथ रंगोली में बनाया।
Republic Day 2024 : बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक व जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 75 वां गणराज्य दिवस रामराज्य का द्योतक प्रतीत होता हैं। प्रत्येक सनातनी देशभक्त को इस सुअवसर का लाभ लेना चाहिए। परिसर की कवियत्री नेहा राजपूत ने काव्य पाठ किया। बांसुरी शुक्ला ने बाँसुरी वादन, आरना, रुद्रांश, अश्विका, ज्ञानू, लावण्या आदि ने देशभक्ति की कविता सुनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन सुहानी, स्नेहा व बाँसुरी ने संयुक्त रूप से किया।
Latest Bilaspur News : अरविंद छाबड़ा ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया व उसे अंगीकार करने की विस्तृत जानकारी दी। युवा बैंकर सनातन शोधार्थी निलेश अग्रवाल ने बताया कि संविधान की मूल प्रति हस्तलिखित थी। जिसमे सेक्युलर शब्द के बजाय सनातन धर्म के पवित्र चित्रों का समावेश था। आपातकाल के दौरान संविधान के 42वे संसोधन के तहत धर्मनिरपेक्षता जोडा गया था। अखिल भारतिय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय राजपूत ने बताया कि धर्म के आधार पर भारत का विभाजन कर इस्लाम मतावलंबियों को पाकिस्तान देना तथा धर्मनिरपेक्ष शब्द का समावेश नहीं किया जाना इस बात के स्पष्ट द्योतक हैं कि तत्कालीन संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ बाबा साहेब अंबेडकरजी का आशय भारत को हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करना था।
Republic Day 2024 in bilaspur : कार्यक्रम में मनोज राजपूत, दीपराज, आख़िलानन्द पांडेय, मयंक अग्रवाल, राजेश शर्मा, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, लक्ष्मीनारायण तिवारी, निशा अग्रवाल, रानी शुक्ला, हनी अग्रवाल, भावना ठाकुर, अर्चना पांडेय, मोनिका अग्रवाल, नेहा राजपूत, प्रभा छाबड़ा, सविता मिश्रा, अदिति श्रीवास्तव, दिव्या पटेल, सुषमा अग्रवाल, दक्षा पटेल, शिवी सहित बडी सँख्या में धर्मनिष्ठ, जागरूक, देशभक्त नागरिक उपस्थित रहे।