Breaking News

Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय स्कूल तिफरा में धूमधाम से मना, राम आयेंगे, कर्मा, बस्तरिहा,रावतनाच, राजस्थानी और मराठी गीतों की हुई शानदार प्रस्तुति

  •  जय श्री राम और महात्मा गांधी की वेशभूषा में पहुंचे बच्चों और पालक ने खूब तालियां बटोरी और सभी ने उनके साथ यादगार पल को कैमरे में कैद किया, उल्लासपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ।
  • हजारों की संख्या में बच्चों सहित पार्षद, जनप्रतिनिधियों,पालक, शिक्षक, गणमान्य जन, पुराने छात्रों की रही उपस्थिति ,मंच संचालन जय कौशिक और सविता त्रिवेदी ने किया।

बिलासपुर , 27 जनवरी । campussamachar.com,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया।  परेड पीटी, योग प्रदर्शन, ताइक्वांडो प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम से देश भक्ति में झूम उठे लोग और भारत माता की जय के नारे से लगातार देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था । विद्यालय में देशभक्ति गीतो सहित राम आयेंगे, कर्मा,बस्तरिहा,रावतनाच, राजस्थानी, मराठी सभी तरह के कार्यक्रमो से बच्चों ने सबको देशभक्ति के जज्बे से भर दिया।

Bilaspur News : देश के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से उत्साह पूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।  हजारों की संख्या में बच्चों सहित पार्षद, जनप्रतिनिधियों,पालक, शिक्षक, गणमान्य जन, पुराने छात्रों की रही उपस्थिति ,मंच संचालन जय कौशिक और सविता त्रिवेदी ने किया, कार्यक्रम में प्राचार्य रवि दुबे, प्रधानपाठक एम. एल. मरावीजी,रईसा बेगम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे पीटी,योग, ताइक्वांडो को हिमांशु पुनवा,परेड को मिलिंद भानदेव,नीतिलिका शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम को रजनीगंधा बेहार, सविता त्रिवेदी, इंदु शर्मा, दुर्गेश नंदिनी सिंह,निशा केशरवानी,नीता साहू ने तैयार कराया, बैठक व्यवस्था में रंजीत बनर्जी,कृष्ण कुमार तिवारी, रामकुमार सोनी, निखिल कौशिक ,संतोष निर्मलकर,बघेल मेडम, अमित तंवर, कृष्ण कुमार साहू, द्वारिका सिंह राजपूत सहित सभी स्टाफ  सदस्यों का विशेष सहयोग रहा सभी ने कार्यक्रम की सराहना की बच्चों का उत्साह बढ़ाया। #BilaspurNews

Bilaspur News today :  ताइक्वांडो इंटरनेशनल में बच्चों को मिला पदक मंच से सभी अतिथियों ने किया सम्मान ,योग, ताइक्वांडो, पीटी,परेड ने सभी को जोश से भरते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाया।  जय श्री राम और महात्मा गांधी की वेशभूषा में पहुंचे बच्चों और पालक ने खूब तालियां बटोरी और सभी ने उनके साथ यादगार पल को कैमरे में कैद किया, उल्लासपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech