बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय Guru Ghassidas Vishwavidayalaya
Koni, Bilaspur, (C.G.) में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के कार्यकाल में पहली बार आयोजित हुई ऑनलाइन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के तीन दशकों से ज्यादा के इतिहास में यह पहला अवसर था जब इतनी बड़ी संख्या में देशभर से पंजीकरण करने वाले परीक्षार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने लिया जायजा
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया जहां उन्होंने प्रवेश परीक्षा के तकनीकी पक्ष के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम से किये गये विभिन्न प्रबंधों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर प्रबंध किये गये थे। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में निरीक्षण एवं नियंत्रण के विशेष प्रबंध किये गये थे। ऑर्टिफि शियल इंटेलिजेंस का सहयोग से प्रवेश परीक्षा में हर प्रकार से निगरानी रखी गई ताकि किसी प्रकार से परीक्षार्थियों को परेशानी या अन्य किसी समस्या का सामना न करना पड़े। तकनीकी समन्वय समिति के समन्वयक प्रो. अमित कुमार सक्सेना, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आर.के. शर्मा एवं टी.पी. सिंह व अन्य सहयोगी परीक्षा के आयोजन के समय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आयोजित विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकृत कुल छात्रों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 30 सितंबर, 2021 को पहले दिन आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में 8966 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 8084 ने हिस्सा लिया वहीं 01 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में 9505 पंजीकृत छात्रों में से 8579 छात्र शामिल हुए। परीक्षा में कुल 18,473 ने पंजीयन कराया एवं 16,663 उपस्थित रहे।
6 अक्टूबर को आ सकते हैं परिणाम
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा 06 अक्टूबर सायं 5 बजे की जावेगी। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए काउंसलिंग संभावित तौर पर दिनांक 11 अक्टूबर, 2021 से प्रारंभ होगी। वीईटी प्रवेश की अंतिम तिथि एवं वीआरईटी साक्षात्कार तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। अन्य किसी विषय से संबंधित जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in का अवलोकन करते रहें।