- इच्छुक अभ्यर्थी 08 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
बलरामपुर 24 जनवरी । campussamachar.com, औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर में विभिन्न व्यवसायों/विषयों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में विभिन्न विषयों हेतु अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर में स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 08 फरवरी 2024 तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।
rojgar News : अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक हेतु अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर में स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 02 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोगामिंग असिस्टेंट के 02 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साईंस/इंजीनियरिंग ड्राईंग के 04 पद, मैकेनिकल डीजल के 01 पद, फिटर के 01 पद तथा वेलडर के 01 पद रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।