बहराइच 24 जनवरी । campussamachar.com, वृद्धाश्रम बहराइच (नगरौर) परिसर में आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों ने उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा जनहित में कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए प्रदेश को सम्पूर्ण भारत का गौरान्वित और महत्वपूर्ण प्रदेश बताया और प्रदेश के विकास में हर सम्भव प्रभावी सहयोग देने का वायदा भी किया।
#campusnews : बहराइच नगर सन्निकट नगरौर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सुलह अधिकारी राकेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , उत्तरप्रदेश की स्थापना काल से लेकर अबतक प्रदेश लगातार उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर हैं यही कारण है कि उत्तरप्रदेश की ध्वजा पताका समूचे देश मे ही अपितु पूरे विश्व मे फैल रहा है। सुलह अधिकारी ने कहा कि , भगवान श्रीराम , भगवान श्रीकृष्ण और भगवान शिव समेत मध्यकाल के हिन्दू गौरव महाराजा सुहेलदेव की धरती उत्तरप्रदेश है यहां की धरती शस्य श्यामला व प्राकृतिक रूप से धनध्यान से परिपूर्ण है यहाँ का इतिहास भी सदैव विजयी और गौर्वांगित रहा है।
Bahraich News today : उन्होंने कहा कि , माननीय प्रधानमंत्री ने भगवान श्रीराम के विग्रह को अयोध्या में भव्य मंदिर में स्थापित कर साफ सन्देश दे दिया है कि युग परिवर्तन की नई बेला शुरू हो गई है अब हम सब उनके सहभागी बन कर जनपद , प्रदेश एवँ राष्ट्र को गौरवशाली बनाए। वरिष्ठ साहित्यकार सहित्य परिषद महामंत्री रमेश तिवारी ने कहा कि , वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्ध महिलाएं एवं पुरुष हमारे समाज की शान एवं अभिमान हैं हमे इनके सुख दुख में पूरे मनोयोग से सहभाग कर आश्रम के उच्चीकरण में प्रभावी भूमिका अदा करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , उत्तरप्रदेश के स्थापना काल से लेकर अबतक यहां पर मनीषियों व धर्मप्रवर्तकों का जन्म होता रहा है इसके साथ ही कवि , लेखक , चिकित्सक , वैज्ञानिक अपनी विशिष्ट सेवाएं समाज को अर्पित कर भारत मे उत्तरप्रदेश का मानसम्मान बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने आश्रम वासियों से आवाहन किया कि वे नशा से दूर रहकर समाज और प्रदेश को नशा उन्मूलन का एक प्रभावी संदेश दें।
Bahraich News in hindi :जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा वृद्ध एवं अशक्त समाज के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और योजनाओं से लाभान्वित होने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन वृद्धाश्रम प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वृद्धाश्रम व्यवस्था से जुड़े रिमी शुक्ल रीना मिश्र , भगवान प्रसाद , सुधाकर पाण्डेय , कृष्ण कुमार शुक्ल , राजन पाठक , सहजराम , आरती शुक्ल , दर्शनदीन भारती , संगीता द्विवेदी , पुष्पा व वृद्धजन उपस्थित रहे।