Breaking News

Lucknow News : तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ खत्म करने के विरोध में माध्यमिक विद्यालयों के टीचर्स ने बाहों में काली पट्टी बांध कर जताया विरोध, टीचिंग से भी रहे दूर

  • शिक्षको के हक की इस लड़ाई में शिक्षकों का मार्गदर्शन करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र  और  जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों का दौरा भी किया गया

लखनऊ , 24 जनवरी . campussamachar.com,  माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट ) के आह्वान पर आज 24 जनवरी 2024 को प्रदेश भर के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य से विरतरहते हुए तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का तीखा विरोध किया।  इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट) की विद्यालय शाखा इकाइयों ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।

latest news : माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने की विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) आंदोलित है । शिक्षक संघ इन शिक्षकों को बहाल करने सहित शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है।  आज 24 जनवरी 2024 को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य से विरोध होकर अपना विरोध जता रहे हैं।  शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का सबसे अधिक असर लखनऊ शहर और ग्रामीण क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों में दिखाई पड़ रहा है ।

lucknow news in hindi : इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय  उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों की टीम ने प्रत्येक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया और उनसे  शिक्षक समस्याओं के बारे में जानकारी ली । राजधानी लखनऊ में हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज सुभाष मार्ग लखनऊ,  सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज नरही,  जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग,  नवयुग कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर लखनऊ, डीएवी इंटर कॉलेज मोती नगर,  इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज,  योगेश्वर स्कूल इंटर कॉलेज, लाला राम स्व्ररूप शिक्षा संस्थान इंटर कालेज सहित दर्जनों विद्यालयों मेंशिक्षकों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य से विरत रहे और प्रांतीय संगठन के आवाहन पर द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपनी समस्याओं को लिखकर इकाई की ओर विद्यालय इकाई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

#teachersnews : इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डॉ आरके त्रिवेदी,  जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों का दौरा भी किया गया । संगठन के प्रांतीय महामंत्री नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने DAV इंटर कॉलेज मोती नगर में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech