Breaking News

Bilaspur News : शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन….सुआ नृत्य,करमा नृत्य थिरके लोग

  •  कार्यक्रम का संचालन व अभार शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने किया।

बिलासपुर , 24 जनवरी । campussamachar.com,  शा क पूर्व मा शाला सेमरताल विकास खंड बिल्हा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 25  दल के छात्राओ ने भाग लिया।   सर्व प्रथम मां सरस्वती की चित्र में प्रधान पाठक शांति तिर्की एवं स्टाप के शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना के शानदार प्रस्तुति के बाद अरपा पैरी के धार राज्य गीत गान पर सुन्दर नृत्य की गई।  इसके बाद छात्राओ ने राम आयेगें गीत,सुआ, करमा,पंथी नृत्य,होली आदि गीत में नृत्य कर दर्शको को झूमनेका मजबूर दिया।

Latest News : सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ीया लिबास ककनी,टोड़ा,सुतिया,पुतरी काश्रृगांर कर हमारे संस्कृति का बहुत अच्छा संदेश दिया।  इस अवसर पर प्रधान पाठक शांति तिर्की ने संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आवश्यक है इससे बच्चों में निर्भिकता,खत्म होती है । मंच में आकर प्रस्तुती देना हर किसी की बस की बात नहीं है ये भी एक कला है।

Bilaspur News : कोरोना काल के बाद पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  विद्यार्थीगण बढ़ चढ़कर भाग लेकर उत्साह के साथ नृत्य डांस किए। प्रधान पाठक ने प्रतिभागियो को गणतंत्र दिवस के दिन पुरस्कार देने की घोषणा की।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुमार दुबे,सुमन राजेन्द्र कौशिक, अनिता बोरकर, प्रदीप कुमार मुखर्जी ,क्रांति सिंगरौल का , पद्मावती मरावी का सराहनीय योगदान रहा।  कार्यक्रम का संचालन व अभार शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech