- इस प्रतियोगिता में भगवान राम- लक्ष्मण के साथ ही बाली,सुग्रीव, हनुमान जी, एवं रावण तथा युद्ध में प्रयोग होने वाले विभिन्न अस्त्र शस्त्र से भी सम्बंधित प्रश्न पूछे गए ।
लखनऊ , 21 जनवरी । campussamachar.com, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर खुन- खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college Lucknow ) ने ऑनलाइन एक रामायण विषय पर राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल और प्राचार्य प्रो अंशु केडिया के संरक्षण में प्रो बीना यादव, डॉ रत्ना शुक्ला, डॉ सुप्रिया सिंह और डॉ स्नेह लता ने किया। कार्यक्रम में जबलपुर के प्रो ध्रुव दीक्षित ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में जज के रूप में प्रो मनोज पाण्डेय, के के सी कॉलेज, लखनऊ और सी जी एन पी जी कॉलेज, गोला- खीरी के प्रो पंकज सिंह सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में भगवान राम- लक्ष्मण के साथ ही बाली,सुग्रीव, हनुमान जी, एवं रावण तथा युद्ध में प्रयोग होने वाले विभिन्न अस्त्र शस्त्र से भी सम्बंधित प्रश्न पूछे गए ।
Lucknow News today : प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवयुग कन्या महाविद्यालय की पूजा चौहान ने प्राप्त किया। द्वितीप स्थान पर सी० जी० एन० पी० जी० कॉलेज की अर्पिता और आर्यकन्या महाविद्यालय हरदोई की सौम्या रही। तृतीय स्थान पर सी० जी० एन० पी० जी० कॉलेज की प्राञ्जलि सिंह, अग्रसेन महिला विद्यालय, आजमगढ़ की रितिका और आर्यकन्या हरदोई की श्रद्धा द्विवेदी रही।
UP News in hindi : सांत्वना पुरस्कार श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की रुचि मिश्रा एवं बोरी छत्तीसगढ़ से सूरज देशमुख एवं महबूब को मिला। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के प्रो शुचित्रा शर्मा, वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार और अमर नाथ शर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया। #rammandir