Breaking News

Ram Mandir Pran Pratishtha : कल 22 जनवरी को बिलासपुर में शिवमंदिर शुभमविहार से निकलेगी शोभायात्रा ,16 जनवरी से नियमित हो रहा श्रीराम संकीर्तन

न भूतो न भविष्यति – ललित

बिलासपुर , 21 जनवरी । campussamachar.com,  वसुधैव कुटुंबकम आज चरितार्थ हो रहा हैं। वैश्विक स्तर पर रोम रोम में रमने वाले श्रीराम पांच सौ सालों के कष्टप्रद इंतजार के बाद अयोध्या में पुनः ससम्मान अपने मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं। सँसार के कोने कोने में इस शुभ घड़ी को यादगार बनाने के यथासंभव प्रयास किये जा रहे हैं। बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि वे बचपन से अपने नानाजी-नानीजी, दादाजी-दादीजी, माताजी-पिताजी से सुनते आए थे कि अपने जीवन मे जब भी अवसर मिले श्रीराम लला को टेंट से मुक्त कराकर उनके भव्य मंदिर में स्थापित करवाने के प्रयासों से कभी भी कमी नहीं आने देना। हम सौभाग्यशाली हैं जो अपने जीवन काल मे ही इस अविस्मरणीय पलों के साक्ष्य बनने जा रहे हैं। जे पी हाईट्स शुभमविहार में 16 जनवरी से श्रीमती निशा अग्रवाल, नेहा राजपूत, दीपिका शुक्ला, अर्चना पांडेय, मोनिका अग्रवाल, पिंकी छाबड़ा, सविता मिश्रा, भावना ठाकुर, दक्षा पटेल, आरना छाबड़ा, दिव्या पटेल, हनी गोयल, स्नेहा राजपूत व भक्तों द्वारा नियमित श्रीराम संकीर्तन हो रहा हैं।

#Bilaspur News : पूरे परिसर में सजावट की गई हैं। श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल व आरना छाबड़ा ने श्रीरामजी की मनमोहक जीवंत रंगोली बनाई हैं। 22 जनवरी को सुबह 8 बजे शुभमविहार कल्याण समिति व हनुमान जन्मोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा शिवमंदिर शुभमविहार से 27 खोली चौक तक श्रीराम के जयघोष के साथ जाकर वापस आएगी। यात्रा का मुख्य आकर्षण श्रीराम दरबार की जीवंत झांकी होगी। धार्मिक श्रद्धालुओं यथा श्री मनीष अग्रवाल, श्री पवन उपाध्याय ,श्री नंदभान सिंह ठाकुर ठाकुर , श्री सुभाष डेयरी तथा श्री नारायण यादव द्वारा शोभायात्रा का स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया जाएगा। #ayodhyadham

पुत्रवधु हनी मयंक अग्रवाल ने 8 घण्टे के अथक प्रयास से बनाया। मोनिका अग्रवाल व आरना छाबड़ा ने सहयोग किया।

Latest Bilaspur News :  दुर्लभ, भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का अयोध्या से लाईव प्रसारण के बाद हवन व भंडारे की व्यवस्था होगी। दोपहर को संगीतमय सुंदरकांड में शबरी प्रसंग की जीवंत झांकी भी रहेगी। अखिलानन्द पांडेय व पिंटू यादव, शुभम् शर्मा, विभोर गर्ग, दीपेश पाटीदार, सिद्धार्थ शर्मा, श्वेता पाण्डेय, लक्ष्मी साहू, कौशल्या साहू, रत्नेश गुप्ता के नेतृत्व में शुभमविहार के सभी गणमान्य नागरिक, महिलाएं व बच्चों में उत्साह का वातावरण बना है।  जे पी हाईट्स के समस्त श्रद्धालुओं ने शाम को भव्य दीपोत्सव के साथ आरती प्रसाद वितरण के पश्चात आतिशबाजी कर ऐतिहासिक दीपावली मनाने की तैयारिया कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाए। #rammandir

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech