Breaking News

CMD college NSS Camp : गोद ग्राम नेवसा में पोषण माह में लगाया शिविर, महिलाओं को दी ये समझाइश

बिलासपुर. अंचल के प्रतिष्ठित एवं नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदत सीएम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर ( National Service Scheme (NSS) unit of CMD College Bilaspur CG) के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषण माह के अंतिम दिन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन गोद ग्राम नेवसा में किया गया। शिविर के शुभारंभ में कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे एवं प्राचार्य संजय सिंह ने सभी को शुभकामनाए प्रेषित की । कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी एल चंद्राकर एवं डॉ के के शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम के बच्चों फल , वस्त्र वितरण किए गए। ग्राम में पोषण के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया । ग्राम में कुपोषण को दूर करने हेतू फलदार पेड़ पौधे भी लगाए ।

ग्राम के जल का पी एच नापा
ग्राम में अधिकतर कुपोषण का मुख्य वजह वहां के जल का खारापन हैं जिससे वहां बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे । डॉ पी एल चंद्राकर एवं डॉ के के शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने पहल कर वहां के जल को शुद्ध करने का शपथ लिया । गोद ग्राम नवसा के 5 तालाब और 6 हैंडपंपों का जल परीक्षण किया गया सभी जल स्रोतों का पीएच मान 7 से अधिक पाया गया अर्थात इस ग्राम के जल का अल्कमान (क्षारीय) है जो त्वचा रोग दिल की बीमारी लकवा जैसे बीमारियों को जन्म देते हैं पीने योग्य जल का पी एच मान 6.5 होता है , ग्राम में विभिन्न जल स्रोतों का पी एच का मान 8.5 से 8.7 आया । इस प्रदूषित जल का पान करने से लकवा , दांत का पीला पन , हृदय रोग जैसे विभिन्न बीमारियां होती है.

शिविर में स्वयंसेवक लुई भास्कर कौशिक ,मो बाकर , खिलेश्वर कृषे ,नमन रात्रे , अंकिता मरावी, रीता , अलीशा ,मंजू , चंद्र प्रकाश चंद्रा , सूर्यांश , केशव आदि सभी स्वयंसेवकों का सहयोग रहा है. ।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech