- इन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की कौशल विकास समिति की इंचार्ज डा. विजेता दीक्षित के द्वारा किया जा रहा है।
लखनऊ , 20 जनवरी । campussamachar.com, खुन खुन जी बालिका महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंर्तगत असिस्टेंट ब्यूटी केयर का नया (दूसरा) प्रशिक्षण सत्र आरंभ हो गया है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP 2020 ) के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने एवम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में खुनखुन जी बालिका महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) तथा कौशल विकास एवम उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) परिसर में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यूटी केयर असिस्टेंट के लिए 3 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया । छात्राओं के बीच इस कौशल प्रशिक्षण के प्रति उत्साह एवं मांग को देखते हुए एक नए प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया।
#lucknow local News : इस प्रशिक्षण में एससी, एसटी, दिव्यांग, निर्बल आय वर्ग के अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है l प्रशिक्षण पूर्ण होने तथा मूल्यांकन के उपरांत सफल प्रतिभागियो को भारत सरकार का सर्वमान्य प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्राचार्या ने छात्राओं को इस बात का आश्वासन भी दिया कि उनके लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किए जाते रहेंगे । जिससे महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की छात्राएं कौशल प्राप्त कर आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सके। इन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) की कौशल विकास समिति की इंचार्ज डा. विजेता दीक्षित के द्वारा किया जा रहा है।