बिलासपुरः, 19 जनवरी । campussamachar.com, सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur) में आज 19 जनवरी 2024 को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री, छ.ग. शासन थे। विशिष्ठ अतिथि रामदेव कुमावत, जिलाध्यक्ष भाजपा, संजय रजक, राजेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष, एस. पी. चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष शासी निकाय, अमन दुबे, सदस्य, शासी निकाय उपस्थित थे।
Bilaspur News : कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि अरुण साव तथा विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन तथा मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि अरुण साव तथा विशिष्ठ अतिथियों का प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे , प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, बी.एड. प्रभारी श्रीमती अंजली चतुर्वेदी एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा पुष्प् गुच्छ स्वागत किया गया।
CG News : प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे के द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। उन्होनें यह कहां कि उनके पूर्वजों के द्वारा छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना 1956 में की गई थी। महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur) लगभग 70 वर्ष पूर्ण कर चुका है और प्रदेश में मुख्य महाविद्यालय के रुप में सथापित है। शासी निकाय उपाध्यक्ष एस. पी. चतुर्वेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा इस महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur) से अनेक छात्र-छात्राएं शिखर पर पहुंच कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है जैसे बालादित्य, एयर मार्शल पद पर सुशोभित रहे। इस महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur) के छात्र अनूपरंजन पान्डेय बस्तर बैण्ड को पद्य श्री से सम्मानित किया गया। राजीव सिंह ठाकुर भारत सरकार के उप सचिव रक्षा के पद पर कार्यरत् है। श्री मैथ्यू वर्गिस, डी.जी.पी., मणिपुर के पद पर आसीन है।
Latest Bilaspur News : मुख्य अतिथि अरुण साव ने अपने ओजस्वी वाणी में छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि अपनी सीमाओं को ना बांधे बल्कि अपनी सीमाओं का खुला आसमान रखें एवं अनंत ऊंचाईयों को हासिल करें। उन्होने भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृतियों को याद करते हुए कहां कि उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर भारत सरकार ने राष्ट्रपति बनाया। उपमुख्यमंत्री ने सी.एम.डी. टेक फेस्ट में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए मॉडलों का भी निरीक्षण किया और सभी विद्यार्थियों को मोमेन्टो से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों को शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह के द्वारा शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें : MP CG News : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटस् ने 3 स्वर्ण सहित 6 पदक जीते
Bilaspur News today : इस अवसर पर सभी सम्माननीय अतिथियों मंच के द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों आनंद लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्रयास निकेतन के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात् प्रगति निकेतन द्वारा ‘मेरे घर राम आए है‘ भजन प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ी नृत्य, गरबा नृत्य, एकल एवं समूह नृत्य, नृत्य नाटिका आदि का अत्यंत सुंदर कुशल प्रस्तुतिकरण किया गया जिसका अतिथियों तथा छात्रों द्वारा करतल ध्वनि से प्रशंसा की गई।
Bilaspur News : इन कार्यक्रमों में नेहा, श्वेता, भूमिका, यामिनी, दुष्यंत, करण, मीनाक्षी, दीपेन्द्र, प्रियंका, भाग्य लक्ष्मी इत्यादि छात्र-छात्राओं का सक्रिय योगदान रहा। उक्त समस्त कार्यक्रम डॉ. राज कुमार पंडा, बी.एड. प्रभारी श्रीमती अंजली चतुर्वेदी, अंकिता तिवारी, गुलाब पाठक, भारती विश्वकर्मा, तृप्ति पटेल की देख-रेख में कार्यक्रम को संपादित किया गया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया।