- मंच का संचालन संस्था प्रमुख जलसो श्रीमती निशा अवस्थी के द्वारा किया गया।
बिलासपुर , 18 जनवरी । campussamachar.com, ग्राम जलसों में आज 18 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू एवं उपसरपंच विकास वर्मा द्वारा किया गया जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं का जानकारी दी गई जैसे कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास आदि के कर्मचारियों द्वारा अपने विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी0
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष विक्रम सिंह और नीरज तिवारी थे। इन वक्ताओं ने शासन की विभिन्न योजनाओं को जलसों के समस्त ग्राम वासियों को बताया।
Bilaspur News : इस अवसर पर पर जलसों की तीनों शालाएं जनपद प्राथमिक शाला जलसों, नहरी भाटा, भूरी भाटा के समस्त शिक्षक गण एवं बच्चों ने भाग लिया और सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। गांव की समस्त हितग्राही द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ का जानकारी दिया गया। मंच का संचालन संस्था प्रमुख जलसों श्रीमती निशा अवस्थी के द्वारा किया गया।