- कार्यक्रम में प्रोफेसर गीता रानी, प्रोफेसर रामकुमार, प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, डॉक्टर नीतू शर्मा, डॉक्टर अंजली अस्थाना, डॉ. बैरिस्टर कुमार गुप्ता, प्रोफेसर वंदना, प्रोफेसर संजीव शुक्ल, डा. डी. के. गुप्ता, प्रो. वीना पी स्वामी , प्रोफेसर यू एन अवस्थी , प्रो. गुंजन पाण्डेय, डॉ. अमृता सिह, डॉ. अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
लखनऊ , 19 जनवरी । campussamachar.com, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल कालेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) आज 19 जनवरी 2024 को कालेज के सेमिनार हाल मे बी. एस. एन. वी. इंस्टीट्यूट, कला समिति लखनऊ द्वारा आयोजित ” राम का चरित्र एवं राष्ट्रीय एकात्मकता” विषय पर दो दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरिशंकर मिश्र जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन मिश्र ने की। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती कीर्ति शर्मा , प्रो. ज्योति कला एवं श्रीमती अपर्णा संन्याल द्वारा किया गया ।
Latest Lucknow News : कार्यक्रम के प्रथम दिन के प्रारंभ में इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा राम के ऊपर एक भजन प्रस्तुत किया । महाविद्यालय ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्र ने इस अवसर पर राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम घट घट में व्याप्त हैं, हम सबको अपने भीतर के राम को समझना होगा और अपने चरित्र में उनके गुणों को उतारना होगा। इसी अवसर पर राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर हरिशंकर मिश्र ने कहा कि राम का चरित्र अनुकरणीय है। उनकी कीर्ति एवं उनके गुणों का वर्णन चंद पंक्तियों में नहीं किया जा सकता। राम का ‘ब्रह्म’ स्वरूप संपूर्ण सृष्टि में व्याप्त है। उनके चरित्र को हमें अपने व्यक्तित्व में उतरना चाहिए।
Lucknow News Today : इस सुंदर कार्यक्रम में बी. एस. एन. वी. इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा एक नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। जिसमें राम के चरित्र को बहुत बखूबी प्रस्तुत करने का प्रयास हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ज्योति कला ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ अंजलि अस्थाना ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के शिक्षक प्रोफेसर गीता रानी, प्रोफेसर रामकुमार, प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, डॉक्टर नीतू शर्मा, डॉक्टर अंजली अस्थाना, डॉ. बैरिस्टर कुमार गुप्ता, प्रोफेसर वंदना, प्रोफेसर संजीव शुक्ल, डा. डी. के. गुप्ता, प्रो. वीना पी स्वामी , प्रोफेसर यू एन अवस्थी , प्रो. गुंजन पाण्डेय, डॉ. अमृता सिह, डॉ. अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।