- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
जनपद, लखनऊ का
शिक्षक संपर्क अभियान
लखनऊ , 18 जनवरी । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र के साथ जिलाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, संरक्षण समिति के संयोजक श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल, राज्य कार्यकारिणी की सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज , मोतीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, तालीम कहे मिस्बाह इंटर कॉलेज, लक्ष्मी भगवती विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंचकर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं से मुलाकात की।
lucknow teachers News : प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला तथा उनका मुकाबला करने के लिए एकजुटता का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन की मांगों — पुरानी पेंशन की बहाली- निशुल्क चिकित्सा सुविधा, तथा तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
lucknow school News : इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित होने के बाद हमारी सेवा सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। वेतन वितरण अधिनियम भी असुरक्षित है इसलिए हमें अब एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहना है।
lucknow teachers News today : जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि जिला संगठन द्वारा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों/सदस्यों के माध्यम से विद्यालयों से शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की समस्याओं का संकलन किया जा रहा है और उनके प्राप्त होने पर उन समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से शिक्षाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। ज्ञापन की मांगों का समयबद्ध निस्तारण न होने पर जिला संगठन ने आंदोलन किए जाने का भी निर्णय लिया है। डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री,अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी।