bilaspur. Guru Ghasidas University की जीव विज्ञान विद्यापीठ के अंतर्गत वनस्पति शास्त्र विभाग में एनटीपीसी बिलासपुर द्वारा प्रायोजित शोध परियोजना में जुूनियर रिसचज़् फेलो एवं फील्ड अस्सिटेंट हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। जिसके मुख्य अन्वेषक डॉ. एस.के. शाही, सह प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र विभाग हैं।
परियोजना का विषय ” इंपेक्ट ऑफ प्राइमरी एंड सेकेंडरी पॉल्यूटेंट्स ऑन क्रॉप्स अराउंड एनटीपीसी सीपत” है। इस हेतु न्यूनतम योग्यता वनस्पति शास्त्र/ माइक्रोबायोलॉजी/जैव प्रौद्योद्योगिकी/पयाज़्वरणीय विज्ञान/इकोलॉजी/वानिकी में एमएससी है। फील्ड अस्सिटेंट हेतु 12 वीं पास के साथ फील्ड वर्क का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन एवं नवीनतम सीवी पीडीएफ प्रारूप में 10 अक्टूबर 2021 के पूर्व या तक ईमेल के माध्यम से sushilkshahi@ gmail.com पर पहुंच जाने चाहिए।
यह पद पूर्णत: अस्थाई एवं अधिकतम बारह माह हेतु है। अधिक जानकारी के लिए Guru Ghasidas University की वेबसाइट www.ggu.ac.in का अवलोकन करें।