लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के तत्वावधान में 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित टीचर्स क्लब में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री डॉ.संजय शुक्ला ने सभी कर्मचारी साथियों से निवेदन किया है कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सहभागी होकर इसका लाभ उठायें। इस शिविर में बीपी, रेंडम ब्लड शुगर चेकअप,नेत्र परीक्षण और ईसीजी आदि की सुविधाएं मिलेंगी और यह आयोजन अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ व विवि शिक्षक संघ की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्मा ने इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद से अनुरोध करते हुए सभी कर्मचारी साथियों के सहभाग का आमंत्रण दिया है। इसके लिए लविवि कर्मचारी परिषद लूटा का आभारी रहेगा।