- मास्टर ट्रेनर के रूप में जलसो प्रधान पाठक श्रीमती निशा अवस्थी एवं सेमरताल के शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा जी रहे।
बिलासपुर , 14 जनवरी । campussamachar.com, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं बी.आर.सी बिल्हा देवी चंद्राकर जी के निर्देशानुसार गत दिवस 13 जनवरी .2024 को विकासखंड बिल्हा ग्रामीण के सभी स्कूलों में अंगना म शिक्षा का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक विद्यालय की शिक्षिका और विद्यालय के AMC की एक माता को शामिल किया गया । इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक सेमरताल में संकुल समूह स्तरीय अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजन एवं वंदन के साथ हुआ।
Bilaspur News : मास्टर ट्रेनर के रूप में जलसो प्रधान पाठक श्रीमती निशा अवस्थी एवं सेमरताल के शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा जी रहे। प्रशिक्षण में माह जनवरी,फरवरी एवं मार्च के भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां , अक्षर कार्ड,सपोर्ट कार्ड, पढ़ई तिहार इत्यादि के विषय में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेमरताल ,पौसरा संकुल के कक्षा एक एवं दो अध्यापन कराने वाले प्राथमिक शालाओं की शिक्षक एवं स्मार्ट माता ने अपनी सहभागिता दिए।
CG News : प्रशिक्षण में प्रधान पाठक नवगंवा सी .के. महिलांगे द्वारा भी सहयोग किया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए आभार प्रदर्शन पौसरा संकुल शैक्षिक समन्वयक साधे लाल पटेल द्वारा किया गया।