Breaking News

Old pension scheme : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों कर्मचारियों ने लखनऊ में निकाला कैन्डल मार्च, विजय बन्धु ने किया नेतृत्व, देखें VIDEO

 लखनऊ, 14 जनवरी 2024 । campussamachar.com, पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme, OPS ) की मांग को लेकर देश बाहर में आंदोलन चला रहे अटेवा और सहयोगी संगठनों  ने गत दिवस 13 जनवरी 2024 को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर अटेवा के  प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु   के नेतृत्व मे  कैण्डल मार्च निकाला गया।

प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु  डा. कमल उसरी के नेतृत्व मे मीटिंग करके 21 जनवरी को वनारस मे होने वाले NPS निजीकरण भारत छोड़ो “जनसंवाद” और 4 फ़रवरी को लखनऊ मे होने वाले RUN FOR OPS मे बड़ी संख्या मे भागीदारी के लिए LJN/NER लॉबी से LKO/NR लॉबी तक FANPSR net कैण्डल मार्च निकाला गया। जिसमे तमाम संगठनों के लोग भागीदारी किए है ATEWA, NERMC,AILRSA, AIRTU, AIGC, OBC एवं SC/ST संगठन के लोगों ने  भागीदारी की ।

पेंशन पुरूष विजय कुमार बन्धु  के नेतृत्व मे अटेवा के प्रदेश कोषाध्यक्ष  विक्रमादित्य मौर्य,  मीडिया प्रभारी डा. राजेश कुमार,  अटेवा प्रदेश संगठन मंत्री  रजत प्रकाश,  अटेवा जिला संयोजक लखनऊ  सुनील कुमार वर्मा,   जिला सह संयोजक अटेवा लखनऊ  सुरेश प्रसाद ,  धीरेन्द्र जी जिला कोषाध्यक्ष अटेवा  नरेन्द्र कुमार वर्मा, नरेन्द्र कुमार प्रा.उपाध्यक्ष अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ सिंचाई विभाग/प्रान्तीय विधिक सलाहकार अटेवा  आदि शामिल रहें ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech