- इस कार्यक्रम के संचालन केशव वर्मा संकुल समन्वयक कन्या बिल्हा द्वारा किया गया।
बिलासपुर, 14 जनवरी । campussamachar.com, बिल्हा ग्रामीण क्षेत्र में संकुल स्त्रोत केंद्र स्तर में अंगना का शिक्षा प्रशिक्षण का आगाज़ हुआ। इसी कड़ी में गत दिवस 13 जनवरी 2024 को संकुल केंद्र कन्या बिल्हा एवं संकुल केंद्र सूरजमल के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्त्रोत केंद्र कन्या बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला निपानिया में आयोजित किया गया।
Bilaspur news : कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र में पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर संकुल समन्वयक केशव वर्मा, महेंद्र उपाध्याय एवं उपस्थित स्मार्ट माता के द्वारा किया गया। अनिल वर्मा जी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत गया। तत्पश्चात केशव वर्मा व महेंद्र उपाध्याय द्वारा अंगना में शिक्षा के विषय में क्रमश: विस्तारपूर्वक बताया गया। संकुल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर राजकुमारी कुर्रे, ज्योति कौशिक, सरस्वती ध्रुव ने अंगना म शिक्षा के उद्देश्य को बताते हुए विभिन्न गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों, माताओं व विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किए।
यह वरिष्ठ जन रहे उपस्थित
teachers News : इस कार्यक्रम में केशव वर्मा समन्वयक कन्या बिल्हा, महेंद्र उपाध्याय समन्वयक सूरजमल, अश्वनी कौशिक प्रधान पाठक निपनिया, मास्टर ट्रेनर राजकुमारी कुर्रे, ज्योति कौशिक, सरस्वती ध्रुव, शिक्षक कलेश्वर साहू, अनील वर्मा, दोनों संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्मार्ट माता, एक्टिव मदर , बच्चें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए संकुल समन्वयक केशव वर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्मार्ट माता, एक्टिव मदर एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए इन्हें नियमित रूप से विभिन्न गतिविधिधियों का संचालन करने को कहा गया जिससे इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम के संचालन केशव वर्मा संकुल समन्वयक कन्या बिल्हा द्वारा किया गया।