Breaking News

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को : जगमगाएंगे यूनिवर्सिटीज़ और कालेज , जानिए क्या है जारी सरकारी आदेश में

लखनऊ , 13 जनवरी। campussamachar.com,   अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर  उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों ,  सभी क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी एवं सभी राज्य के  सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित महाविद्यालय के प्राचार्यों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं । इन निर्देशों में मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर नए मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी । 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा पहले ही हो चुकी है ।

इसके बाद 24 जनवरी को प्रदेश में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा एवं दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व है । उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश की सभी राज्य / निजी विश्वविद्यालयों और  महाविद्यालयों में दिनांक 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा । सभी विश्वविद्यालय /महाविद्यालय को सजाया जाएगा।  प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाया जाए , जिससे प्लास्टिक को गंदगी की सफाई करके  परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाया जाए । प्रदेश के  समस्त राज्य /निजी विश्वविद्यालय,  महाविद्यालय में  22 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाए।  उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक की ओर से ही यह आदेश जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के साथ ही एमपी अग्रवाल प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 11 जनवरी को भेजे गए कार्यक्रम को भी संलग्न करते हुए  प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा 10 जनवरी 2024 को अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में दिए गए निर्देशों को भी अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया है।  इन कार्यक्रमों के मद्देनजर  लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय को आवश्यक दिशा निर्देश प्रेषित किए गए हैं । लखनऊ विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह की ओर से विश्वविद्यालय  और सभी महाविद्यालयों को शासन से प्राप्त निर्देश भेजे हैं ।

आदेश देखने के लिए नीचे क्लिक करें 

ram mandir

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech