Breaking News

CMD College Bilaspur : शिक्षा एवं खेल में बेहतर समन्वय के साथ जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है-धरमलाल कौशिक

  • आज के कार्यक्रम का संचालन  सुमेला,   राजकुमार पंडा, डॉ. श्रीमती एस. पावनी,   रोहित लहरे, डॉ. देवर्षि चौबे के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।

बिलासपुर , 13 जनवरी । campussamachar.com,  सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  में आज 13 जनवरी 2024 को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। आज के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा विधानसभा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने की।

महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) में 100 एवं 200 मीटर की दौड़, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल, कब्बड़ी, क्रिकेट, चेंस, बैंडमिन्टन इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ीयों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

latest bilaspur news :  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे  ने अपने उद्बोधन में कहां कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिस तरह पढ़ाई का महत्व है उसी तरह से खेल का भी अपना महत्व है। महाविद्यालय के द्वारा प्रतिवर्ष खेलों का आयोजन किया जाता रहा है। महाविद्यालयीन, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय में खिलाडियों ने भाग लेकर अपना लोहा मनवाया है। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अभी कुछ समय पहले ही महाविद्यालय विजेता रहा है।

मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने कहां कि मैं महाविद्यालय में प्रथम वर्ष से एम. ए. अंतिम का छात्र रहा हूु। मैं सी. एम. दुबे महाविद्यालय के शिक्षकों को नमन करता हूं जिन्होनें मुझे अपने मुकाम तक पहुंचने में अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मैं सभी विजेता, उपविजेता एवं समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करें एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें।  महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्व. पं. भागवत प्रसाद दुबे जी के साथ दोस्ती एवं बिताए हुए लम्हों को याद किया ।

महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे – क्रिकेट में वाणिज्य विभाग ने कला विभाग को पराजित कर विजेता बने। कब्बड़ी पुरुष वर्ग में कला संकाय ने विज्ञान संकाय को हराकर विजेता बनी। कब्बड़ी महिला वर्ग में वाणिज्य संकाय ने कला संकाय को हराकर विजेता बनी। बैंडमिन्टन पुरुष वर्ग में वाणिज्य संकाय ने कला संकाय को हराकर विजेता बनी। बैंडमिन्टन महिला वर्ग में कला संकाय ने विज्ञान संकाय को हराकर विजेता बनी। शतरंज पुरुष वर्ग में आदर्श विजेता एवं उपविजेता मुरली कौशिक रहे।

#bilaspur news today : शतरंज महिला वर्ग में नियति गुप्ता विजेता एवं उपविजेता श्रेया शुक्ला रही। पुरुष वर्ग दौड़ में प्रथम हिमांशु चंद्रवंशी, द्वितीय भूपेन्द्र, तृतीय दानिश रहे। महिला वर्ग दौड़ में प्रथम अंकिता, द्वितीय प्रतिभा, तृतीय उपासना रही। पुरुष वर्ग गोला फेक में प्रथम भूपेन्द्र, द्वितीय अभिषेक्र, तृतीय दानिश रहे। महिला वर्ग गोला फेक में प्रथम जीया वारे, द्वितीय चंचल उईके, तृतीय प्रतिभा राठौर रही। पुरुष वर्ग तवा फेक में प्रथम भूपेन्द्र, द्वितीय अभिषेक्र, तृतीय मयंक रहे। महिला वर्ग तवा फेक में प्रथम प्रतिभा राठौर, द्वितीय चंचल उईके, तृतीय जीया वारे रही। पुरुष वर्ग भाला फेक में प्रथम निलेश्र, द्वितीय वैभव पुरी, तृतीय आकाश रहे।

आज के कार्यक्रम का संचालन  सुमेला,   राजकुमार पंडा, डॉ. श्रीमती एस. पावनी,   रोहित लहरे, डॉ. देवर्षि चौबे के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।  उक्त कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह की निगरानी में किया गया।  आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ. श्रीमती अल्का पत, डॉ. श्रीमती हर्षा शर्मा, डॉ. विनीत नायर, डॉ. दीपक चक्रवर्ती, अंकिता तिवारी, गुलाब पाठक एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।# CMD College Bilaspur

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech