Breaking News

Bilaspur News : संकुल समूह स्तरीय अंगना म शिक्षा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, ट्रेनर्स ने सिखाई यह बात

  •  कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए आभार प्रदर्शन संकुल शैक्षिक समन्वक तिफरा  सुनील कुमार पाण्डेय  ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुष्मिता शर्मा ने किया।

बिलासपुर, 13 जनवरी । campussamachar.com, बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बिल्हा शहरी के निर्देशानुसार आज 13 जनवरी 2024 को शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या सरकंडा में संकुल समूह स्तरीय अंगना म शिक्षा 3.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Bilaspur News : कार्यक्रम की शुरुआत कन्या सरकंडा की प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी मैम जी माता सरस्वती की छाया चित्र की पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। आज का प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुष्मिता शर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रीमती रुक्मणी सोनी मेमजी द्वारा दिया गया।  आज के प्रशिक्षण में अंगना म शिक्षा 3.0 अन्तर्गत माह जनवरी,फरवरी एवं मार्च के भाषायी एवं गणितीय गतिविधि, पढ़ाई तिहार, अंगना म शिक्षा मेला सपोर्ट कार्ड, वर्णमाला, अक्षर, गिनती, सरल शब्द पढ़ना इत्यादि के विषय मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तार से बताया गया।

Bilaspur Local News :आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह संकुल अन्तर्गत्त शहरी, समस्त के कक्षा 1 से 2 अध्यापन वाले प्राथमिक शालाओं के प्राथमिक शिक्षक एवं स्मार्ट माता (कुल 25) ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किये। प्रशिक्षण में समस्त सीएसी सुनील पाण्डेय ,मनोज ठाकुर, ज्ञानेंद्र राय आशीष वर्मा,प्रभात मिश्रा,शेषमणि कुशवाहा,प्रमोद कश्यप,राकेश मौर्य ,आकाश वर्मा,एवं विकास साहू सभी शालाओं से स्मार्ट माता, एक्टिव मदर, उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए आभार प्रदर्शन संकुल शैक्षिक समन्वक तिफरा  सुनील कुमार पाण्डेय  ने किया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुष्मिता शर्मा ने किया।

आयोजक : संकुल समूह संकुल तिफरा,बिजौर,बालक सरकंडा, कन्या सरकंडा , मल्टी परपज, एमएलबी दयालबंद, कुदुदंड, चांटीडीह ,चिंगराजपारा शामिल हुए। #bilaspurnews

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech