- सभी निर्वाचन कार्यक्रम क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में सम्पन्न होगे।
लखनऊ 14 जनवरी। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ की 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी राजीव मिश्र, सदस्य प्रदेशीय कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष, हरदोई द्वारा जारी कर दिया गया है। सभी निर्वाचन कार्यक्रम क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में सम्पन्न होगे।
UP Teachers News : निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 जनवरी, 2024 अपरान्ह 02ः00 बजे किया जायगा। दिनांक 28 जनवरी, 2024 को अनन्तिम मतदाता सूची पर आपत्तियों की प्राप्त एवं उनके निस्तारण के पश्चात प्रातः 11 बजे से 12 तक नामांकन होगा। दिनांक 28 जनवरी को ही नामाकंन पत्रो की जांच के पश्चात अपरान्ह 01ः00 बजें प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 29 जनवरी, 2024 को 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक होगा।
latest lucknow news : जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि अध्यक्ष एक पद, उपाध्यक्ष 6 पद (एक महिला अवश्य) जिलामंत्री एक पद, संयुक्त मंत्री 6 पद (एक महिला अवश्य), कोषाध्यक्ष एक पद आय – व्यय निरीक्षक एक पद तथा कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों पर निर्वाचन होगा। यह जानकारी अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष महेश शन्द्र जिलामंत्री ने दी है ।