कोरबा , 10 जनवरी । campussamachar.com, लोक विज्ञान पर्यावरण सुधार संतुलित विकास छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा ग्राम चुइया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस कैंप के छात्राओं से वैज्ञानिक जागरूकता संबंधी चर्चा की गई। छात्राओं एवं ग्राम चुईया की महिलाओं की उपस्थिति में विज्ञान सभा के कोरबा इकाई के सचिव दिनेश कुमार द्वारा अंधविश्वास और जादू टोने के पीछे छिपे विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोगो द्वारा वैज्ञानिक तथ्यों का प्रदर्शन किया गया तथाकथित रूप से अंधविश्वास की आड़ में किए जाने वाले अपराधों की सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं होती हैं इसलिए बालिकाओं एवं महिलाओं का वैज्ञानिक चेतना से परिपूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है, दिनेश कुमार द्वारा ग्रह तारामंडल इत्यादि के विषय में उपस्थित ग्रामीण जनों एवं स्वयंसेविकाओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया। #korba
Korba News in hindi : कार्यक्रम में निधि सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ऊदबिलाव के संरक्षण हेतु विशेष बातें सभी के साथ साझा की गई, सर्पदंश उससे बचाव,तथा सर्पदंश के पश्चात तुरंत चिकित्सालय जाने और,सर्पदंश के पश्चात की ध्यान रखने वाली सावधानियां इस संबंध में सभी को विशेष जानकारी दी गयी एवं जीव जंतु संरक्षण हेतु सभी से सहयोग करने का निवेदन किया गया.
Korba News Today : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के गठन एवं जन सामान्य में वैज्ञानिक चेतना की आवश्यकता के विषय में वेद व्रत उपाध्याय सहायक प्राध्यापक कमला नेहरू महाविद्यालय द्वारा सभी को जानकारी दी गई लोकेश राज चौहान द्वारा मानव जंतु द्वंद एवं इसके बचाव के उपायों के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में आरएफसी भास्कर श्रीवास, जनपद सदस्य जयपाल सिंह राठिया, ग्राम चिड़िया सरपंच शिवराज राठिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा, कोरबा की व्याख्याता श्रीमती सविता पाठक एवं श्रीमती रेणुका लदेर का विशेष सहयोग रहा। #chhattisgarh