- विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता शील में ताकि 13 जनवरी को संकुल स्तर पर भी बेहतर रूप से आयोजित किया सके।
- मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती उषा कोरी ने गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया ।
बिलासपुर , 10 जनवरी । campussamachar.com, विकास खंड स्तरीय अंगना म शिक्षा 4.0 माता को जोड़कर बच्चों को घर पर पढ़ाई सीखने में सहयोग देने के लिए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत 8 जनवरी 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में शाला की प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी की पूजा अर्चना के साथ विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इसमें ग्रामीण बिल्हा के सभी 44 संकुल केन्द्रों से एवं शहरी बिल्हा से 15 संकुलो से एक -एक शैक्षिक समन्वयकगण और महिला शिक्षिकाओं ने सहभागिता दी और मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती उषा कोरी ने गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया ।#bilaspurnews
Latest Bilaspur News : प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें , ताकि 13 जनवरी को संकुल स्तर पर भी बेहतर रूप से आयोजित किया सके। बीआरसी सी देवी चंद्राकर जी ने कहा की माता की भूमिका इस प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण है । इसलिए एक्टिव मदर कम्युनिटी का गठन कर उनके मार्गदर्शन में बच्चों का बेहतर विकास के लिए कम करें। इसके पश्चात यू आर सीसी वासुदेव पांडे ने कहा गांव में स्थानीय स्तर पर अंगना में शिक्षा मिलन का आयोजन कर पढ़ई तिहार का आयोजन करने के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। सभी मास्टर ट्रेनर माह जनवरी, फरवरी, मार्च, भाषाई एवं गणितीय विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों को कराया गया। 25 अप्रैल को पढ़ई तिहार का आयोजन करना है। #Bilaspurnews