लखनऊ 9 जनवरी । campussamachar.com, अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है । 22 जनवरी को होने वाले एस समारोह के लिए राजधानी लखनऊ से अयोध्या तक आवागमन के साधनों को सुचारू रूप से संचालित करने, संरोह में आने वाले राम भक्तों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) ने आज अयोध्या पहुंचकर प्रभु भगवान श्री राम लला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए । इस बीच 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों मेँ अवकाश घोषित किया गया है। 22 जनवरी को मदिरा की भी दुकानें बंद रहेंगी ।
श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपूर्ण राष्ट्र के लिए 'राष्ट्रीय उत्सव' है। शताब्दियों की प्रतीक्षा के पश्चात यह शुभ बेला आई है। इस उपलक्ष्य में सभी सरकारी भवनों को दिव्य स्वरूप में सजाया जाए।
इस शुभ अवसर पर आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के… pic.twitter.com/NABDKQmC4l
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2024