- खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी में आवेदन 29 जनवरी तक आमंत्रित
धमतरी, 09 जनवरी । campussamachar.com, खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत धमतरी जिले में कुश्ती खेल के ’खेल इडिया लघु केन्द्र’ शुरू किया गया है। खेल अधिकारी ने बताया कि इसके लिये अस्थायी रूप से एक कुश्ती प्रशिक्षक की जरूरत है, जिन्हें शासन के निर्देशानुसार एकमुश्त मासिक मानदेय 25 हजार रूपये, अधिकतम तीन लाख रूपये वार्षिक प्रदाय किया जायेगा। योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिये वॉक इन इंटरव्यू आगामी 13 फरवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण, रूद्री में आयोजित किया जायेगा। आवेदन का प्रारूप वेबसाईट
https://dhamtari.gov.in
में उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर इच्छुक अभ्यर्थी 29 जनवरी तक कार्यालयीन समय में आवेदन रजिस्टर्ड डाक से अथवा सीधे जमा कर सकते हैं।