- रेंजर वन क्षेत्र नानपारा हरिओम श्रीवास्तव ने संपूर्ण मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित करते हए लोगों उपस्थित लोगों को मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त परिसर कराने का संकल्प दिलाया।
नानपारा (बहराइच) 9 जनवरी , campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन एवं पौराणिक शिवालय बाग मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आज 9 जनवरी 2024 को शिव मंदिर शिवालय बाग सभागार ने सम्पन्न हुआ। बैठक में आगामी 22 जनवरी को क्षेत्रीय साधु संत बीतरागी गृहस्त व सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रित कर रामचरितमानस का पाठ भजन कीर्तन व सत्संग आयोजित करने की सहमति बनाई गई तथा पर्यावरण संरक्षण विषयक पर परिचर्चा कर मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।
Latest Bahraich News : शिवालय बाग मंदिर परिसर में आयोजित मालवीय मिशन व मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए महंत शिवालय बाग वीरेन्द्र गिरी जी ने कहा कि महाराज 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम विग्रह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन का माननीय प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थित में प्रस्तावित है सम्पूर्ण विश्व के वरिष्ठ सनातन धर्मी अयोध्या जी मे एकत्रित हो रहे हैं इस पावन एवं पुनीत अवसर पर शिवालय बाग में भी रामचरितमानस एवं बजरंग स्त्रोत पाठ का सस्वर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। #Bahraich Latest News,
अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम में शिवालय बाग में क्षेत्रीय साधु संत , मठाधीश एवँ पीठाधीश्वर के अलावा गायत्री परिवार , कबीरपंथ , जय गुरुदेव परिवार, सिख पंथ से जुड़े हुए आध्यात्मिक पुरुषों को भी कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है।
#Campusnews : महासचिव महंत प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम समापन अवसर पर रामचरितमानस का पाठ एवं बजरंग बाण पाठ किया जाएगा ततपश्चात विशाल भंडारा का भी होगा। बैठक का संचालन समाजसेवी किसान परिषद अध्यक्ष केशव पाण्डेय ने किया।
Bahraich News : समापन अवसर पर रेंजर वन क्षेत्र नानपारा हरिओम श्रीवास्तव ने संपूर्ण मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित करते हए लोगों उपस्थित लोगों को मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त परिसर कराने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी पर्यावरण विद धीरेंद्र शर्मा , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , शिक्षाविद अनिल पाण्डेय , किसान नेता सरदार सतविंदर सिंह , समाजसेवी छैल बिहारी वर्मा , मोनू जायसवाल व दयाराम आदि उपस्थित रहे। #Bahraich Latest News,