- खेल स्वास्थ और मनोरंजन के अलावा आज कैरियर के लिये महत्वपूर्ण: डॉ. संजय दुबे
बिलासपुरः, 9 जनवरी । campussamachar.com, शहर के प्रतिष्ठित सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2023-24 का 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजन होगा। आज इस प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. संजय दुबे, अघ्यक्ष, शासी निकाय, आमंत्रित किये गये। इस समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य, डॉ. संजय सिंह ने की।
इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष, डॉ. संजय दुबे ने अपने आर्शिवचन में संबोधित करते हुए उपस्थित खिलाडियों को कहा कि प्राचीन काल में खेल को स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिये खेला जाता था किन्तु अब खेल कैरियर बनाने का भी माध्यम है। सी.एम. दुबे महाविद्यालय ना केवल पढ़ाई लिखाई में बल्कि खेल व्यक्तित्व विकास और सेवा कार्योें में भी अग्रणी कॉलेज रहा है। इस गरिमा को छात्र/छात्रायें बनाये रखें। महाविद्यालय के पास ओपन मैदान है बल्कि विशाल इंडोर स्टेडियम भी उपलब्ध है। इसका छात्र-छात्रायें भरपूर लाभ उठायें।
Bilaspur Local News : मुख्य अतिथि ने खेल की शुभारम्भ टोकन निकालकर एवं बैटिंग करके किये । प्रभारी प्राचार्य, डॉ. संजय सिंह ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं से समय-सारिणी के अंतर्गत निर्धारित है। हम महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं को खेल से संबंधित अधिकतम सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। महाविद्यालय में विविध प्रकार की खेल विधायें सम्पन्न हो रही हैं। छात्र-छात्रायें उत्साह से खेल विधाओं में भाग ले रहे हैं। कल 100 मीटर की दौड़, गोला फेक, तवा फेक, जवलीन थ्रो होगें। इसके साथ कैरम एवं शतरंज भी कल खेला जावेगा। आज खेल के शुभ आरम्भ पर भारी संख्या में छात्र/छात्रायें एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे। समस्त खेल विधायें डॉ. देवर्षि चौबे क्रीड़ाधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हो रहे हैं। #CMD College Bilaspur
Bilaspur News Today : इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को क्रीड़ाधिकारी, डॉ. देवर्षि चौबे ने बताया कि इस तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबाल, ऐथेलेटिक्स, शतरंज, कैरम, टेबलटेनिस, कबड्डी आदि खेलों को समाहित किया गया है। आज प्रथम दिवस महाविद्यालय के छात्रों को चार संकायों के आधार पर क्रिकेट के चार मैंचों से शुरूआत होगी।
Latest Bilaspur News : इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने मैदान में मार्च पास्ट कर उपस्थित अतिथियों को सलामी दी। अतिथिगण क्रिकेट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur) के उप-प्राचार्य, डॉ. पी.एल. चन्द्रकार, डॉ. दीपक चक्रवर्ती, डॉ. विनित नायर, प्रो. राजकुमार पण्डा, डॉ. के.के. शुक्ला डॉ. विभा सिंह आदि वरिष्ठ प्राध्यापकगण उपस्थित थे।