- बच्चों ने पंथीनृत्य , छत्तीसगढ़ी एवं राष्ट्रीय देश भक्ति की नृत्य कर समां बांध दिया, नृत्य देखकर दोनों अतिथियों द्वारा पुरस्कार के स्वरूप में राशि प्रदान की गई।
- कार्यक्रम का समापन प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
बिलासपुर , 7 जनवरी । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में गत दिवस 6 जनवरी 2024 को बाल मेले का आयोजन। किया गया । इसमें सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में शीतलहर के खतरे एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों द्वारा बाल मेला उत्सव का प्रधानपाठिका निशा अवस्थी द्वारा आयोजन शाला प्रांगण में किया गया।
Bilaspur schol : इस मेले आयोजन में विशिष्ट अतिथि राज्यपाल पुरस्कृत बलदाऊ सिंह श्याम तिलकडीह कोटा और 2024 में राज्यपाल से पुरस्कृत होने वाली सारंगढ़ जिले की श्रीमती सुनीता यादव थे। इन्होंने सरस्वती माता में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,फिर शाला परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। बलदाऊ सिंह श्याम ने बच्चों से बातें कर जलसों स्कूल की खूब तारीफ की और यादव मैम द्वारा कविता गाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने पंथीनृत्य ,छत्तीसगढ़ी एवं राष्ट्रीय देश भक्ति की नृत्य कर समां बांध दिया, नृत्य देखकर दोनों अतिथियों द्वारा पुरस्कार के स्वरूप में राशि प्रदान की गई । साथ ही सभी बच्चों को चॉकलेट एवं पेन देकर प्रोत्साहित किया।
#Bilaspurnews : मेले में आए हुए पालकों द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा । बाल मेला कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक व्यंजन जैसी भजिया, गुपचुप, समोसा सुपरभेल, पास्ता, चाऊमीन ,मैगी, चॉकलेट, बिस्किट , आलू चिप्स, और आलू गुंडा के स्टॉल लगाए। मेले में आये सभी अतिथियों ने व्यंजनों को खूब सराहा।
यह रहे उपस्थित
Bilaspur News : इस अवसर पर संकुल प्रभारी राम गोपाल साहू, जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास वर्मा, त्रिलोकी वर्मा , शैक्षिक समन्वयक साधे लाल पटेल , सेमर ताल के कीर्तन बंजारे , अभिभावक गण शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं सुनील बंजारे ,श्रीमती संध्या चतुर्वेदी सरिता सायशेरा बसंत पांडेय,अनीता बंजारे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम बल्लभ शुक्ल द्वारा किया गया, कार्यक्रम का समापन प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।