Breaking News

CG News : जब सचिव स्कूल शिक्षा सिद्धार्थ कोमल परदेशी पहुंचे स्कूल और शिक्षक बन कर बच्चों को पढ़ाया , फिर ……

  • स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा विभाग

रायपुर, 7 जनवरी 2024। campussamachar.com,  स्कूल शिक्षा विभाग के नए सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज राजधानी रायपुर के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।  परदेशी नालंदा परिसर भी गए, जिला ग्रंथालय को भी देखा। शिक्षक बनकर उन्होंने विद्यार्थियों की कक्षा भी ली। साथ ही वहीं उन्होंने छात्र बनकर शिक्षकों के पढ़ाने एवं कक्षा संचालन का अवलोकन भी किया। मध्यान्ह भोजन का स्वाद भी चखा, वहीं रसोइयों के समस्याओं का निदान भी किया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं का बारीकी से अवलोकन किया और कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।

raipur school News : स्कूल शिक्षा सचिव ने शहीद स्मारक स्कूल का अवलोकन किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल  आदित्य चांडक से स्कूल संचालन के संबंध में जानकारी ली। परदेसी ने प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूल के बच्चों से पूछा कि आपको स्कूल में आने पर कैसा लगता है, आप क्या सीख रहे हैं और आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्राचार्य से भी समस्याएं पूछी।   परदेशी ने स्कूल का अवलोकन करते हुए एक कक्षा में जाकर बच्चों को पढ़ाया, वहीं छात्र बन कर शिक्षकों की कक्षा संचालन का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, खेल परिसर, स्कूल परिसर, ऑडिटोरियम इत्यादि का भी अवलोकन किया।

raipur latest News : परदेशी ने मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों को दिए जा रहे मीनू के बारे में भी जानकारी ली। मध्यान्ह भोजन में बने सभी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। पुस्तकालय का अवलोकन करते समय उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए की पुस्तक बच्चों की रुचि के अनुरूप हो।  स्कूल शिक्षा सचिव ने मायाराम सुरजन उत्कृष्ट कन्या विद्यालय चौबे कॉलोनी के विशाल प्रांगण के खेल परिसर में खिलाड़ियों से बातचीत की। खेल प्रभारी द्वारा बताई गई समस्या पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के विभाग के अधिकारी को निर्देश देने की बात कही। विद्यालय परिसर में ही गार्डन के जीर्णाेद्धार के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

raipur News : इस मौके पर उनके साथ रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, जिला शिक्षा अधिकारी  हिमांशु भारतीय, राज्य साक्षरता मिशन के सहायक संचालक  प्रशांत पांडेय, समग्र शिक्षा के जिला अधिकारी  के.एस. पटले और संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech