लखनऊ, 4 जनवरी । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा संगठन के शिल्पी ,शिक्षकों के मसीहा एवं शिक्षकों की शून्य से शिखर तक की यात्रा के नायक व संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. ओम प्रकाश शर्मा जी का जन्मदिन 5 जनवरी को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
lucknow teachers News : डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में जनपद लखनऊ के समस्त इकाई अध्यक्ष /मंत्री एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के नाम पत्र जारी करके अनुरोध किया गया है कि दिनांक 05 जनवरी 2024 को अपने प्रिय शिक्षक नेता स्व. ओम प्रकाश शर्मा जी का जन्मदिन अपनी -अपनी शाखा इकाई में शिक्षक कल्याण दिवस के रूप में मनायेँ।
UP News Today : इस आयोजन की तैयारियों में डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी आदि जुटे हुए हैं । #शिक्षक कल्याण दिवस