Breaking News

Bihar Education News : फुटाब महासचिव प्रो. संजय कुमार सिंह MLC की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल कुलाधिपति से मिला, जताया आभार और बताई यह समस्याएँ

  • फुटाब  प्रतिनिधिमंडल में  प्रो. संजय कुमार सिंह  विधान पार्षद,  प्रो. अरुण कुमार, महासचिव एआइफुक्टो,  प्रो. पारस नाथ सिंह,  प्रो. सुनील कुमार सिंह एवं  प्रो. रमेश प्र. गुप्ता शामिल थे।

पटना , 29 दिसंबर । campussamachar.com, पटना में आज 29 दिसंबर 2023 को बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाब) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल फुटाब महासचिव प्रो. संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद की अगुआई में  कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिला।  बताते चलें कि पिछले सप्ताह विधान पार्षदों के  शिष्ठमंडल राज्यपाल से मिलकर शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी और नियमों, परिनियमों के विरुद्ध निकाले जा रहे कई आदेशों के विरुद्ध शिकायत की थी।  विधान पार्षदों ने उन अधिकारियों पर समुचित कार्रवाई करने और तमाम आदेशों को अविलंब वापस कराने का निवेदन भी किया था।

कुलाधिपति सह राज्यपाल ने दो दिन पूर्व बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के उन अधिकारियों पर कार्रवाई करने और अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी और नियमों- परिनियमों के विरुद्ध निर्गत किये गए आदेशों को रद्द करने का निर्देश दिया है।  फुटाब प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए कुलाधिपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए बिहार के शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

Bihar education News : फुटाब प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रुप से चाईल्ड केयर लीव को शीघ्रातिशीघ्र बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने,  एन.पी.एस. कटौती को शिक्षकों के खाता में जमा करवाने,  पे- वेरिफिकेशन सेल से सत्यापित नहीं होने पर शिक्षकों-कर्मियों के वेतन से जबरन 25% वेतन कटौती करने,  विश्वविद्यालय स्तर पर वर्षों से लंबित प्रोन्नतियों को पूरा करने का अनुरोध कुलाधिपति से किया है।

Bihar News today :  फुटाब प्रतिनिधिमंडल ने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का पालन करते हुए प्राचार्यों और अधिकारियों की नियुक्ति करने, दोहरे और तिहरे प्रभार नहीं देने,  स्थायी प्राचार्य के अभाव में उसी महाविद्यालय के वरीयता शिक्षक को प्रभार देने  साथ ही प्राचार्य के पांच साल के कार्यकाल के संवैधानिक प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का अनुरोध किया। कुलाधिपति ने सभी मुद्दों पर अपनी सहमति जतायी और शीघ्र अमल करवाने का आश्वासन दिया।  फुटाब  प्रतिनिधिमंडल में  प्रो. संजय कुमार सिंह  विधान पार्षद,  प्रो. अरुण कुमार, महासचिव एआइफुक्टो,  प्रो. पारस नाथ सिंह,  प्रो. सुनील कुमार सिंह एवं  प्रो. रमेश प्र. गुप्ता शामिल थे। #बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech