बहराइच / लखनऊ , 30 दिसंबर। campussamachar.com, रूल ऑफ लॉ सोसायटी कैम्प कार्यालय (जजेज़ कॉलोनी नोयडा) में आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस०एन०श्रीवास्तव (चेयरमैन इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन) ने समाज मे बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन के पदाधिकारियों से नशा को समाजिक अभिशाप बताते हुए सामाजिक जन-जागरण चलाकर लोगों को नशे से होने वाले कुप्रभावों से अवगत कराने का आवाहन किया। न्यायमूर्ति एस०एन०श्रीवास्तव ने संगठन के पदाधिकारियों से शोषित , दलित , वंचित , निर्धन व अशक्त लोगों को त्वरित एवं प्रभावी न्याय दिलाने में सहयोग करने का भी आवाहन किया।
UP News in Hindi : रूल ऑफ लॉ सोसायटी कैम्प कार्यालय में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (स्टेंडिंग कॉउंसिल सेंट्रल गवर्नमेंट) ने बताया कि , समाज मे नशा प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है विशेषकर भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा के प्रचलन व उपभोग से अबतक सैंकड़ों तरुण युवक युवतियों की मौतें हो चुकी हैं हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रतिबंध न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।
बैठक में ये रहे उपस्थित
Uttar Pradesh News in Hindi : इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल मिश्र एडवोकेट , आर्य समाज चिंतक शिक्षाशास्त्री विमल पाण्डेय , विधि वेत्ता राजीव कुमार , कुमार सम्भव (स्टेंडिंग कॉउंसिल हाई कोर्ट लखनऊ) , संविधान विशेषज्ञ डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव , कानूनविद अनिल त्रिपाठी व डॉ० कपिल शुक्ल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र परिसंघ चेयरमैन न्यायमूर्ति एस०एन० श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध का सामूहिक संकल्प लिया।