- संगठन नेताओं का कहना है कि विभागीय अधिकारी तय समय दो वर्ष की जगह 3 वर्ष के बाद भी उक्त ब्रिज कोर्स कराने में अक्षम रहा, जबकि सिर्फ पत्र ही जारी करना था।
लखनऊ , 29 दिसंबर । campussamachar.com, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को पत्र भेज कर शिक्षकों की पदोन्नति एवं 69000 शिक्षक भर्ती के बी. एड. डिग्री धारी शिक्षकों के ब्रिज कोर्स के सम्बन्ध में अपनी मांग दोहराई है । संगठन ने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षकों के पदोन्नति हेतु आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा फरवरी 2023 में निर्गत किया था, लेकिन दिसम्बर खत्म होने वाला है लेकिन शिक्षकों की पदोन्नति अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है। #campus News
संगठन ने सवाल उठाया है कि इस विलम्बित प्रकिया से ऐसा प्रतीत होता है कि या तो सचिव के आदेश को जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या सचिव की स्पष्ट मंशा पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने की है ही नहीं। इतना ही नहीं यह भी कहा है कि यदि शिक्षकों की 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व पदोन्नति नहीं होती है तो इनका काफ़ी आर्थिक नुकसान होगा और हैरत कि बात यह है कि बार बार आश्वासन एवं दर्जनों पत्र जारी करने के बाद भी पदोन्नति कर पाने में असफल उच्चाधिकारियों की वजह से विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।
UP education News : संगठन के नेताओं ने पत्र में लिखा है कि अवगत कराना है कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया द्वारा चयनित बी. एड. डिग्री धारी शिक्षकों को 2 वर्ष के भीतर ब्रिज कोर्स के द्वारा प्रशिक्षण कराना था। परन्तु समस्त सुविधाओं से युक्त विभागीय अधिकारी तय समय दो वर्ष की जगह 3 वर्ष के बाद भी उक्त ब्रिज कोर्स कराने में अक्षम रहा, जबकि सिर्फ पत्र ही जारी करना था। इस उपेक्षा तटस्थता और लापरवाही हेतु जिम्मेदार कौन? यदि उपर्युक्त निवेदन को समय रहते पूर्ण नहीं किया गया तो आप किस नैतिक बल पर भविष्य में शिक्षकों से अपने या विभाग के किसी आदेश के समयबद्ध अनुपालन की अपेक्षा कर पायेंगे?
UP News in Hindi : संगठन नेताओं ने आंदोलन की धमकी देते हुए आगाह किया है कि शिक्षक आंदोलन का रुख अपनाने के लिए विवश होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आप का एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का होगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने अनुरोध किया है कि पदोन्नति प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर 69000 बैच के बी.एड. योग्यताधारी शिक्षकों का ब्रिज कोर्स भी यथाशीघ्र कराया जाए। जिससे विभाग की छवि धूमिल न हो तथा अनावश्यक मुकदमों का बोझ न बढ़े और शिक्षकों में उत्साह कायम हो। #राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश