Breaking News

UP Teachers News : सरकारी/अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों के टीचर्स-कर्मचारियों को मानव सम्पदा पोर्टल के जरिये ही मिलेगा वेतन , जानिए क्या लिखा है उच्च शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में

लखनऊ , 28 दिसंबर । campussamachar.com, उच्च शिक्षा निदेशक ने आज 28 दिसंबर 2023 को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों , सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों , पुस्तकालयाध्यक्ष, राजकीय पब्लिक लाईब्रेरी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और सभी अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के प्रबंधक / प्राचार्य को पत्र भेज कर शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान मानव सम्पदा पोर्टल के पे-रोल माड्यूल के माध्यम से किए जाने के सम्बन्ध में फिर निर्देश दिये हैं ।

इस पत्र में कहा गया है कि वेतन भुगतान के संबंध में  मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्रांक संख्या-120/चौतीस-लो0शि0-5/2023 दिनांक 27 दिसंबर 2023 का संदर्भ ग्रहण करते हुए माह दिसम्बर 2023 का वेतन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से प्रदान किया जाना है । पत्र में भी  इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं ।

निदेशक प्रो ब्रह्मदेव ने अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय / राजकीय महाविद्यालय / राजकीय पब्लिक लाईब्रेरी प्रयागराज एवं अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन निर्धारण किए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये जाते है –

1. महाविद्यालय/कार्यालय के प्रत्येक कार्मिक का पूर्ण विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अद्यावधिक कर लिया जाये।

2. प्रत्येक कर्मचारी के मानव सम्पदा विवरण में ई-सैलरी कोड में सम्बन्धित कार्मिकों का डी०डी०ओ० पोर्टल  पर वेतन आहरण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले Empolyee Code (G.P.F Account Number/ PRAN Number/ System Generated Empolyee Code) की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाये।

3. मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रत्येक ऑफिस आई०डी० के सापेक्ष कोषागार कोड एवं आहरण वितरण अधिकारी का डी०डी०ओ० कोड अंकित किया जाये।

4. उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय / कार्यालय अपने शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों का वेतन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही निर्गत किया जाए।

और इस सम्बन्ध में कोई भी समस्या / विसंगति आने पर इस कार्यालय को लिखित रूप में अवगत कराया जाये।

5. उक्त प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले एवं उपर्युक्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण न करने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्य/कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित कर सूचना मा० मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित कर दी जायेगी।

देखें निदेशक की ओर से जारी किया गया पत्र 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech