- प्रातः 10 बजे से स्कूल संचालित करने के निर्देश जारी किए जाने की मांग
लखनऊ , 28 दिसंबर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक (आईटी सेल) संजय द्विवेदी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर मांग किया है कि भीषण शीत लहर व कोहरे को देखते हुए प्रदेश 12 वीं तक के विद्यालय मौसम ठीक होने तक प्रातः 10 से संचालित करने के निर्देश जारी किए जाय। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अनेक जनपदों के शिक्षकों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक घना कोहरा रहता है जिसके कारण छात्र छात्राओं व शिक्षकों को विद्यालय समय से पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
UP News in hindi : संगठन की ओर से कहा गया है कि कोहरे के कारण विद्यालय जाते समय रास्ता पूरी तरह से दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वर्तमान समय में जनपद के माध्यमिक विद्यालय प्रातः 8:50 बजे से 3:00 बजे तक संचालित हो रहा है।