- अब तक तमाम स्कूलों के टीचिंग और नान टीचिंग को नहीं मिला नवंबर माह का वेतन
लखनऊ , 28 दिसंबर । campussamachar.com, समाजवादी शिक्षक सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोo वीoपाण्डेय के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल ने वित्त नियंत्रक (बेसिक) निदेशालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश से भेंट कर अवगत कराया कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त उच्च/प्राथमिक/केo जीo नर्सरी विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को माह नवंबर का वेतन नहीं प्राप्त हुआ है, जिससे शिक्षकों में भारी असंतोष व्याप्त है।
#education News : समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधियाकरियों से चर्चा में वित्त नियंत्रक द्वारा आज ही समस्त जनपदों को ग्रांट जारी होने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश यादव, अर्जुन यादव, चंदशेखर सिंह, संतोष कुमार आदि समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। यह जानकारी अमित कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा बाराबंकी ने दी है । samajwadi party News