- ऐसा दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होता है लोग अपने आकस्मिक अवकाश CL नहीं ले पाते, फिर भी विभाग इस पर कोई काम नहीं करता।
लखीमपुर खीरी, 24 दिसम्बर । campussamachar.com, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रदेश संयुक्त महामंत्री सन्तोष मौर्य ने कहा है कि 20 दिसम्बर 2023 से मानव संपदा पोर्टल सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है, जिससे शिक्षक ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश CL नही ले पा रहे है औऱ पावना नहीं भर पा रहे हैं। शिक्षक नेता मौर्य ने आगे बताया कि सब कुछ ऑनलाइन करने का दम भरने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के किसी भी प्रदेश स्तरीय अधिकारी ने अब तक अपने हस्ताक्षर से कोई लिखित पत्र (आदेश) तक जारी नहीं किया है कि मानव संपदा पोर्टल क्यो नही चल रहा है, बस व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं अब उन संदेशों की क्या सत्यता है और उस पर शिक्षक कैसे विश्वास करें ?
UP news in hindi : शिक्षक नेता मौर्य ने सवाल किया है कि जिन शिक्षकों को ऑनलाइन अवकाश लेना है वह अपना अवकाश नहीं ले पा रहे हैं (क्योंकि ऑफलाइन अवकाश का अब कोई प्रावधान नहीं है) अब जिसको छुट्टी लेना हो तो वह क्या करें? ऐसा हर वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होता है लोग अपने आकस्मिक अवकाश CL नहीं ले पाते, फिर भी विभाग इस पर कोई काम नहीं करता। शिक्षक नेता मौर्य ने शासन के अधिकारियों से तत्काल इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है । #UP teachers News