Breaking News

Brahmkumari News, : नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन एवं देवेंद्र यादव का भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने किया सम्मानित

भिलाई , 24 दिसम्बर । campussamachar.com,   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात् नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन एवं देवेंद्र यादव का भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने तिलक लगाकर परमात्म स्मृति सौगात देकर सम्मानित किया। #BhilaiNews

ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने आप दोनों को कहा कि भिलाई की जनता ने जो सेवा की जिम्मेवारी का ताज आपको दिया है , इस सुअवसर को आप अपनी मेहनत द्वारा भिलाई को पुरे भारत वर्ष में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें ।  वैशाली नगर विधान सभा विधायक रिकेश सेन ने ब्रह्माकुमारी संस्था की विश्वव्यापी अथक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा की हमें आप सभी के जीवन से प्रेरणा मिलती है बेहतर कार्य करने की ,आप सभी का स्नेह, मार्गदर्शन, आशीर्वाद सदा बना रहे।  विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा की इस प्रांगण में आकर शांति की जो अनुभूति होती है वह हमें बहुत शक्ति प्रदान करती है।  सभी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी किया ।  #Brahmkumari News,

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech