बिलासपुर. स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक के संकुल सेमरताल मे संकुल स्तरीय हस्तलिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 3 से 5 बच्चों ने हिंदी अंग्रेजी पर्यावरण विज्ञान एवं कहानी प्रोजेक्ट के बारे में हस्तलिखित पेपर तैयार किया। इन बच्चों द्वारा पूर्व में अपनी-अपनी शालाओं में हस्त पुस्तिका तैयार किया गया था। जिसे संकुल में 5 सदस्यों की टीम सेवानिवृत्त शिक्षक राम नाथ तिवारी, राम कुमार वर्मा, यदुनंदन कौशिक, प्राचार्य सुनीता शुक्ला, युवा शिक्षाविद सतीश कुमार धीवर के द्वारा बच्चों द्वारा लिखित शुद्ध लेखन श्रुतलेखन और प्रोफाइल तैयार की गई।
इन पुस्तिकाओं का अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सुहानी भदौरिया खार, द्वितीय स्थान चांद कुर्रे प्राथमिक शाला नवगंवा रहींं। संकुल केन्द्र पौसरा से सेजल प्रा शाला परसौड़ी प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान मानवी प्राथमिक शाला बनियाडीह रहा रही। कुल 10 प्राथमिक शाला के 20 बच्चों ने भाग लिया और प्रत्येक शाला से दो-दो बच्चे चयनित होकर भाग लिए जबकि शासकीय प्राथमिक शाला धुरी पारा के बच्चे अनुपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला सेमरताल की प्राचार्य सुनीता शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गांव के आए हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का श्रीफल व शॉल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को भोजन कराया गया एवं सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं गांव के गणमान्य नागरिकों को सल्पाहार कराया गया। सभी बच्चों को कॉपी और पेन वितरण किया गया और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नाश्ता वितरण कर के समापन की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम का संचालन सी के महिलांगे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला नवगवां ने किया। आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा ने किया । धन्यववद ज्ञापन साधे लाल पटेल शैक्षिक समन्वयक पौसरा ने किया। सहयोग के रूप में प्रदीप कुमार मुखर्जी, सीताराम वर्मा, प्रेम वल्लभ शुक्ला, संजय सोनवानी, पूर्णिमा गढेवाल, रूपचंद चौहान, ज्ञान दास, भुनेश्वर पटेल आदि शिक्षक साथियों ने भरपूर सहयोग दिया।