बिलासपुर , 24 दिसंबर । campussamachar.com, संकुल केंद्र तिफरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा तिफरा में गत दिवस 23 दिसम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, आरोग्य भारती एवं राष्ट्रीय ग्राहक पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल समन्वयक सुनील पांडे एवं रंजीत बेनर्जी सर शाला की प्रधान पाठिका मौरीन सेमुवल एवं शिक्षक जया मानवडकर ‘ कान्ति रेड्डी , सुनीता पाण्डेय, सिलवंती एक्का लीना शर्मा संध्या ठाकुर अर्चना रावत बुंदकुंवर . मिरी सावित्रीबाई लक्ष्मण कौशिक एवं शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शैफाली घोष ने ठंड से अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें इस विषय पर प्रकाश डाला तत्पश्चात संगीता शर्मा ने आरोग्य भारती क्या है और कैसे काम करती है इस विषय को आगे बढ़ाते हुए स्वस्थ दिनचर्या विषय पर प्रकाश डाला। इसके बाद निर्मल घोष जी ने जल संरक्षण उर्जा संरक्षण प्लास्टिक के उपयोग यातायात नियम आदि विषयों पर अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चकरभाठा थाने से आए हमारे पुलिस भाइयों ने निजात कार्यक्रम जो नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस विषय पर अपनी बातें रखीं अंत में शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती मौरिन सेमुवल ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया और कार्यक्रम का समापन किया । मंजू रानी कौशिक एवं बच्चों के अभिभावकों की भी उपस्थिति रही । आयोजकों ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए शाला प्रधान एवं समस्त शिक्षकों का को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया ।