बिलासपुर , 24 दिसंबर । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में गत दिवस दिनांक 23/12/2023 को सुबह मौसम खराब होने के कारण व्यायाम न करा बच्चों को स्मार्ट टीवी में कार्टून दिखाया गया सभी बच्चों ने मजे के साथ कार्टून देखा। इसके साथ पीयर लर्निंग के तहत् प्रधान पाठिका श्रीमती निशा अवस्थी ने रंग बिरंगी पेपरो को काटकर सभी बच्चियों ने सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं। चुंकि अभी क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाला है, इसलिए ज्यादातर बच्चियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मैरी क्रिसमस और न्यू ईयर के ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं।
Bilaspur school news : साथ ही मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा सुरक्षित शनिवार के तहत प्रेम बल्लभ शुक्ला सहायक शिक्षक द्वारा दिसंबर माह की चौथी शनिवार में सड़क सुरक्षा एवं बचाव के बारे में चर्चा एवं गतिविधियां की गई। बच्चे स्कूल से सीधा घर जाएं ,कहीं भी नहीं खेले, हमेशा सुरक्षित एवं खुले मैदान में खेलना चाहिए। हमेशा रोड को पार करने के लिए बड़े लोगों का सहारा लें, सड़क पार करने के लिए हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करना चाहिए। सड़क की बाये चलें। ट्रैफिक के नियमों, सिग्नल एवं संकेत का पालन करें। रेड आने पर रुक जाए,येलो आने पर सावधान हो जाए, ग्रीन आने पर चलेंगे । कार्यक्रम को संपन्न कराने में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं श्री सुनील बंजारे श्री बसंत पांडेय श्रीमती संध्या चतुर्वेदी सरिता सायसेरा, अनीता बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।