जबलपुर. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत रोजगार मेले का आयोजन एक महत्वपूर्ण कड़ी है। रीवा जिले के टीआरएस महाविद्यालय और यशस्वी ग्रुप द्वारा प्रदेश के 52 जिलों के चुने हुए 52 महाविद्यालयों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।
इसमें लगभग 30 कम्पनियों ने भाग लिया। इन कम्पनियों ने 10 हजार पदों के लिए छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर उनके साक्षात्कार लिए। इसके अतिरिक्त तीन कम्पनियों ने पृथक से छात्राओं के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया।
स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत आयोजित रोजगार मेले में एलआईसी, द-ई-पाई, आरोहन, माइक्रोफाइनेंस, प्यूजन माइक्रो फाइनेंस, तराशना माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, अनुसुइया सिक्योरिटी सर्विस प्रा. लिमिटेड, आदित्य बिरला ग्रुप, कैपरो गुजरात, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस, अर्बन एण्ड रूरल टर्नर टूल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, जिज्ञासा माइक्रो फाइनेंस, प्रगतिशील बायोटेक आदि कम्पनियाँ शामिल हुई।