Breaking News

CG Teachers : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय


रायपुर , 20 दिसम्बर । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष  मनीष मिश्रा  की अध्यक्षता में प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी ।  इस बैठक में पूर्व  निर्धारित एजेंडों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से कई  निर्णय लिए गए हैं ।

जानकारी के अनुसार इन निर्णयों में सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति के निराकरण हेतु आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आगामी 2 माह तक संकुल, ब्लॉक, जिला एवं प्रांत स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने का निर्णय , शिक्षक संशोधन से प्रभावित शिक्षकों के वेतन भुगतान और पदस्थापना संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं आगामी सरकार के संबंधित मंत्रियों से संपर्क कर तत्काल निराकरण प्रदान कर वेतन भुगतान करने पर जोर दिये जाने का निर्णय लिया गया है ।  इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी आपसी चर्चा कर  पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए मजबूत रणनीति के साथ और संघीय अनुशासन के साथ चलने का निर्णय लिया गया है।

 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech