- आयोजकों के अनुसार छत्तीसगढ़ की समस्त धर्मप्रेमी जनता उक्त निःशुल्क आयोजन में बिना रोकटोक के सहजता से शामिल हो सकती हैं।
- गुजरात की प्रख्यात भजन गायिका सुश्री सुरभि बिरजुका,सूरत के मधुर कंठो से श्री राणी सती दादी का संगीतमय महा मंगल पाठ किया जाएगा।
बिलासपुर, 21 दिसंबर । campussamachar.com, आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 युगाब्द 5125 मार्गशीर्ष शुल्क नवमीं गुरुवार बिलासपुर वासियों (Bilaspur News in hindi) के लिए यादगार बनने जा रहा हैं। इस ऐतिहासिक अविस्मरणीय पलों के साक्षी बनने हेतु बिलासपुर की सभी धार्मिक माताएं-बहने सपरिवार जोरशोर से तैयारियां कर रही हैं। सीए आंनद अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसंबर 2023, गुरुवार, दोपहर 3 बजे से गोविंदम पैलेस के लान में गुजरात की प्रख्यात भजन गायिका सुश्री सुरभि बिरजुका,सूरत के मधुर कंठो से श्री राणी सती दादी का संगीतमय महा मंगल पाठ किया जाएगा।
#bilaspurnews : इस अवसर पर पारंपरिक हल्दी एवं मेंहदी संस्कार के पश्चात विवाह पर साक्षात भगवान भोलेनाथ एवं जगतजननी माता पार्वती द्वारा संगीत मय आशीर्वाद संस्कार संपन्न होगा। श्री दादी जी के देवी स्वरूप प्राकट्य बेला में ढोल नगाड़ों व मृदंग के साथ तांडव नृत्य तथा गंगा आरती की तर्ज पर बनारस के पांडित्य द्वारा भव्य आरती के साथ 501 मिट्टी के दीप प्रज्वल्लित कर एकसाथ श्री दादी जी की महाआरती की जाएगी। अंत मे श्री दादी जी की रसोई मे तैयार छप्पन भोग एवं स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण कर इस यादगार आयोजन का समापन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की समस्त धर्मप्रेमी जनता उक्त निःशुल्क आयोजन में बिना रोकटोक के सहजता से शामिल हो सकती हैं।