Breaking News

Lucknow University : भाजपा विधायक ने LU के कुलपति प्रोफेसर राय से कहा -शिक्षकों के आरक्षित पदों पर जल्द करें भर्ती, पत्र लिख कर लगाए ये गंभीर आरोप , देखें पत्र


लखनऊ 20 दिसंबर । campussamachar.com,  भारतीय जनता पार्टी की मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक जय देवी ने लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University,  के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow )   के 4 साल के कार्यकाल में आरक्षित वर्ग की उपेक्षा करने  का गंभीर आरोप लगाया है।  विधायक ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को लिखे  एक पत्र में कहा है कि वे उक्त प्रकरण पर तत्काल विचार करते हुए सामान्य विज्ञापन के पूर्व बैकलाग  की भर्तियों को नियमानुसार भरने के लिए जल्द से जल्द सलेक्शन कमेटी का गठन कर प्रक्रिया पूर्ण करें।

भारतीय जनता पार्टी की विधायक जय देवी के पति कौशल किशोर (लखनऊ जिले की मोहनलाल गंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद) भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं।  भारतीय जनता पार्टी की विधायक द्वारा कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow )  के कार्यकाल में आचार्य, सह आचार्य , सहायक आचार्य( SC/ ST/ OBC ) आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों के साथ  हो रहे भेदभाव को लेकर आरोप लगाए गए हैं ।  ये आरोप चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow)  का यह दूसरा कार्यकाल है।

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ( Lucknow University )  के प्रवक्ता की ओर से इन आरोपों पर मीडिया को दी गई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में सब नियम के अनुसार कार्य हो रहा है । यहां यह बताना जरूरी है कि लखनऊ विश्वविद्यालय(University of  Lucknow) के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लगातार गंभीर सवाल उठते रहे हैं, राज्य सरकार तक शिकायती दी गई है लेकिन इन शिकायतों में न केवल शिक्षकों की नियुक्ति बल्कि प्रमोशन और शिक्षकों से जुड़े अन्य मामले चर्चित रहे हैं । अब भारतीय जनता पार्टी की विधायक द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow )  के कार्यकाल पर खड़े किए गए सवालों को लेकर विश्वविद्यालय में खलबली मची हुई है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech